“इंडिगो पर DGCA की सख्ती—सीईओ को शोकॉज नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगी कार्रवाई”

Share

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर डीजीसीए ने बड़ा कदम उठाते हुए कंपनी के सीईओ को शोकॉज नोटिस जारी किया है।सूत्रों के अनुसार, उड़ानों में लगातार देरी, बार-बार कैंसिलेशन और संचालन संबंधी गड़बड़ियों पर गंभीर नाराज़गी जताते हुए नियामक ने 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है।

डीजीसीए ने साफ कर दिया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो एयरलाइन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस में यह भी कहा गया है कि यात्रियों को हो रही असुविधा किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है, और इंडिगो की व्यवस्थाओं में त्वरित सुधार अनिवार्य है।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई