दिव्यांग चैम्पियनशिप लीग (डी सी एल २५ ) का उद्घाटन मैच में पहला मैच महिला सशक्तिकरण हेतु प्रयाग राज की ओमेन्स टीम और बनारस की ओमेन्स टीम के साथ खेला गया

Share

इस मैच में प्रयागराज की टीम ने निर्धारित १० ओवर के मैच अन्तिम बाल पर १०२ रन् को चेस कर लिया ,अन्तिम बाल पर १ रन चाहिए था और प्रयाग राज ने यह लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया,महिला मैच एवं दिव्यांग चैम्पियनशिप लीग का उद्घाटन राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य और भारत विकास परिषद महिला सहभागिता की राष्ट्रीय संयोजक ,शहर की प्रतिष्ठित स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ शिप्रा धर ने किया ,मैच का टास मुम्बई से आये आफिसियल ब्रजेश सोलकर सर ,एवं इंडियन बोमेन्स टीम के नेट बालर लक्ष्य सिंह ने किया ,टास जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने आई सुनील गावस्कर एकादश ने २० ओवर मे १६७ रन बनाये जबाब में अजित वाडेकर की टीम १४९ रन पर ही सिमट गई ,

दूसरे मैच मे एकनाष सोलकर एकादश ने करसन घावरी एकादश को हरा कर मैच जीत लिया ! कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष डॉ एस बी सिह ने किया तथा घन्यबाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर डॉ ए के सिह ने दिया , इस अवसर पर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा के सचिव एवं संस्था के संयुक्त सचिव डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी,संस्था की उपाध्यक्ष डॉ रितु गर्ग,वित्त सचिव डॉ पंकज सिह ,डॉ शैलेंद्र सिह ,संस्था के संयुक्त सचिव सम्पूर्णानन्द नंद पांडेय ,संजय सिह ,डॉ अरुण कुमार सिह ,डॉ प्राजंल गर्ग,विवेक सूद ,शशिशंकर पटेल ,डॉ राजीव कुमार सिंह तथा एपेक्स अस्पताल के चिकित्सीय एवं फीजियोथीरेपी की टीम उपस्थित रही !

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई