चन्दौली डीडीयू नगर
अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा केसमीप शुक्रवार को अनियंत्रित कार और ट्रक आपस में टकराने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि चालक बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को नेशनल हाईवे से किनारे हटवाकर आवागमन शुरू कराया।
बिहार के चैनपुर थाना अंतर्गत रुपिन गांव निवासी बिट्टू 35 वर्ष अपने कर से वाराणसी बीएचयू जा रहा था ।जैसे ही पचफेड़वा के समीप ओवर ब्रिज चल रहा था कि एक ही दिशा से कर के दोनों तरफ ट्रक जाने लगी ।इसमें बाएं तरफ का ट्रक चालक ने दाहिने तरफ अपनी गाड़ी काटने लगा इसी दौरान कार दाहिने तरफ से भी जा रही ट्रक से टकरा गई। हालांकि ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। बावजूद इसके कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार चालक बिट्टू बाल बाल बच गया।
इस दौरान तेज आवाज होने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया। नेशनल हाईवे पर आवागमन कुछ देर के लिए थम गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को नेशनल हाईवे से किनारे हटवाकर आवागमन शुरू कराया ।वहीं चालक ने किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि एक्सीडेंट हुआ था। लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।









Users Today : 131
Users This Year : 11423
Total Users : 11424
Views Today : 181
Total views : 24301