चन्दौली डीडीयू नगर
क्षेत्र ग्राम सभा गोपालपुर में कई मजदूर और गरीब परिवार अभी भी प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभ से वंचित हैं। गांव में सर्वे होने के बावजूद इन परिवारों को अब तक पक्का मकान नहीं मिल पाया है, जिसके कारण वे कच्चे घरों में रहने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि वे दिहाड़ी मजदूर हैं और खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते हैं। उनके पास पक्का मकान बनाने की आर्थिक क्षमता नहीं है।
बरसात और ठंड के मौसम में कच्चे मकानों में रहना इन परिवारों के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है। उन्हें हर समय अपने कच्चे घरों के गिरने का डर सताता रहता है।
प्रभावित परिवारों में राजेश, बसंती, विशाल, राजमती, संतोष और रवि सहित कई अन्य मजदूर परिवार शामिल हैं।
इन परिवारों का कहना है कि उन्होंने सर्वे के बाद भी आवास न मिलने की शिकायत कई बार स्थानीय स्तर पर की है, लेकिन उनकी समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से PMAY की सूची का पुनः सत्यापन करने की मांग की है। उन्होंने अपील की है कि जिन पात्र परिवारों का सर्वे हो चुका है, उन्हें जल्द से जल्द पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए और मजदूर तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्राथमिकता दी जाए।
ग्राम प्रधान चंद्रमा यादव ने बताया कि गांव का सर्वे कराकर आवास योजना के लिए भेज दिया गया है।
एडीओ पंचायत मनोज सिंह के अनुसार, प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि शासन से स्वीकृति मिलने पर सभी पात्रों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे, क्योंकि ‘हर घर आवास योजना’ प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है और इसका लाभ सभी को मिलेगा।











Users Today : 84
Users This Year : 11268
Total Users : 11269
Views Today : 119
Total views : 24092