एसआईआर फिडिंग का डोर-टू डोर तहसीलदार ने किया निरीक्षण

Share

सकलडीहा,

तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने सोमवार को डोर टू डोर गणना पपत्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने जल्द एसआईआर फार्म भरकर जमा करने की अपील किया। वही सकलडीहा प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर पहुचकर बूथों का भी हाल जाना और बीएलओ से जल्द एसआईआर फिडिंग का निर्देश दिया । चेताया कि जल्द फिडिंग नही होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

चुनाव आयोग के निर्देश पर देश के 12 राज्यो में एसआईआर फिडिंग का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर सकलडीहा में भी एसआईआर फिडिंग का कार्य तेजी से चल रहा है।

एसडीएम कुन्दन राज कपूर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। बीएलओ और राजस्वकर्मी कार्य पूर्ण करने को लेकर प्रयासरत है। सोमवार को तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सकलडीहा प्राथमिक बिद्यालय प्रथम पर पहुचे जहा 279,280,281 बूथों का निरीक्षण किया।

इस दौरान लक्ष्य के अनुसार फिडिंग न होने पर उन्होंने बीएलओ को फटकार लगाई और कार्यवाही की चेतावनी दिया। इसका साथ ही कस्बा में डोर-टू डोर लोगो से मिलकर जल्द गणना पपत्र भरकर जमा करने की अपील किया।

इस मौके पर हिमांशु पाण्डेय, चन्द्रधर दीक्षित,भवेश त्रिपाठी,महेन्द्र गुप्ता,आशुतोष शुक्ला, सहित अन्य शिक्षक,बीएलओ रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई