बरेली में आयोजित इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के वार्षिक अधिवेशन मे बनारस शाखा को बेस्ट शाखा एवं बेस्ट सचिव का अवार्ड से सम्मानित किया गया!

Share

उत्तर प्रदेश   के वार्षिक अधिवेशन मे बनारस शाखा को बेस्ट शाखा एवं बेस्ट सचिव का अवार्ड से सम्मानित किया गया! डॉ प्रोफ़ेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव को अजय मेमोरियल कैसर रिसर्च एवं अवरनेश अवार्ड।बरेली में आयोजित इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के वार्षिक अधिवेशन मे बनारस शाखा को सबसे ज़्यादा पुरस्कार मिला ,बनारस शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार,डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी को बेस्ट सचिव का पुरस्कार,डॉ प्रोफ़ेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव को रिसर्च के क्षेत्र में अजय मेमोरियल कैसर रिसर्च एवं अवरनेश अवार्ड,डॉ रितु गर्ग को लक्ष्मण कैसर रिसर्च एवं अवरनेश अवार्ड,बनारस शाखा को दूसरा बेस्ट अवार्ड SWC आयोजित करने हेतु प्रदान किया गया ,

बनारस शाखा के अध्यक्ष डॉ एस पी सिह ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी तथा कहा कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसमें बेस्ट शाखा .एवं वेस्ट सचिव के साथ ८ और अवार्ड मिला जो कि एक रिकार्ड है ,शाखा के सचिव ने कहा कि बेस्ट शाखा का पुरस्कार मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह पुरस्कार मैं अपने शाखा के सम्मानित सदस्यों को समर्पित करता हूँ तथा विश्वास दिलाता हूँ कि आगे आने वाले समय में मैं आप लोगों के सभी समस्याओं के समाधान हेतु समर्पित भाव से कार्य करता रहूँगा,अध्यक्ष निर्वाचित डॉ अनुराग टंडन ने भी अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी,

इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभी सम्मानित अवार्डी को अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी तथा कहा कि बनारस शाखा के लिये एक एतिहासिक पल है और यह हमारे शाखा के लिए गौरव की बात है,संस्था के वित्त सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने शाखा के १० पुरस्कार के लिये सभी सम्मानित अवार्डी को अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी,समाजिक सचिव डॉ रितु गर्ग ने भी अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई सभी अवा्र्ड विनर को दी ,इस अवसर पर शाखा के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रभाकर शुक्ला,डॉ पी के तिवारी,डॉ भानु शंकर पाण्डेय,डॉ आलोक भारद्वाज,डॉ के वी पी सिंह,डॉ अशोक सोनकर,डॉ सी के पी सिन्हा,डॉ सी पी सिह,डॉ सुजीत कुमार ,डॉ राबिन दूबे ,डॉ विशाल सिंह यादव ,डॉ हेमन्त सिह.डॉ मोनिका दूबे ,डॉ अनुपम कुशवाह इत्यादि लोगों ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी!

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई