जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला आयुष समिति की बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी 

Share

मीरजापुर 27 नवम्बर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति व जिला आयुष समिति की बैठक आहूत की गयी। जिला स्वास्थ्य समिति समीक्षा बैठक में ओ0पी0डी0/आई0पी0डी0 उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करे निरीक्षण के दौरान यदि कोई चिकित्सक अपने तैनाती स्थल पर निवास करते हुए नही पाया जाता है उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में मरीजो हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए। दवाओं की उपलब्धता के बारे में बताया कि पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि दवाए खत्म होने पूर्व मांग पत्र भेजते हुए दवाएं मगवाएं। जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत जिलाधिकारी ने निर्देशित किया शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें। डिलीवरी की समीक्षा जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पतालों द्वारा सही डिलीवरी डाटा उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डिलीवरी से सम्बन्धित आशाओ से सूचना लेते हुए पोर्टल पर अपलोड कराएं। मंत्रा एप पर बर्थ डोज की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारियो को निर्देशित करते हुए का कि सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर होने डिलीवरी मे शत प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। एन0आर0सी0 की की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भर्ती बच्चो का उचित प्रकार देखभाल कराया जाए।
उन्होने कहा कि लोगो को टीकाकरण एवं उसके महत्व के बारे में एम0ओ0आई0सी0 अथवा ए0एन0एम0 आशा एवं आंॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया जाय। एम्बुलेंस 108 व 102 की समीक्षा मे जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभारी एम्बुलेंस से जानकारी ले कि मरीज किस स्थल से रिसीव किया तथा किस सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीज को पहुंचाया गया। बैठक में आयुष्मान कार्ड, मातृ मृत्यु दर की समीक्षा, जननी सुरक्षा योजना आदि बिन्दुओं विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यूनीसेफ के अन्तर्गत आने वाले पैरामीटर्स के सभी कार्यो पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिला आयुष समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष समिति के अन्दर सभी पैरामीटर्स की विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी श्रीकान्त रजक सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट – भोलानाथ यादव

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई