मंडलायुक्त ने की जनसुनवाई, मंडल के जनपदों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना

Share

वाराणसी।  मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने कमिश्नरी कार्यालय में मंडल के विभिन्न जनपदों से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित, समयबद्ध, उचित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का सम्बन्धित को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान मंडलायुक्त ने उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को एक-एक व्यक्तियों से सुन कर संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर, शासन के मंशानुरूप, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अधिकांश मामले भूमि विवाद से सम्बन्धित आये जिनका मंडलायुक्त ने मौके पर सम्बन्धित पक्षों को तलब कर समस्याओं का निस्तारण करने को निर्देशित किया।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई