वाराणसी। मंडलायुक्त एस राजलिंगम बुधवार को एसआईआर अभियान की समीक्षा करने के लिए सीधे मतदाताओं के घरों को पहुँचे। मंडलायुक्त द्वारा अजगरा विधानसभा पहुँचकर वहाँ विभिन्न घरों का दौरा किया गया तथा मतदाताओं से फॉर्म वितरण, फॉर्म कलेक्शन समेत अन्य कार्यों के संबंध में जानकारियां ली गयीं। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ सहित अन्य अधिकारियों को वोटरों को सही जानकारी देने, गणना फार्म वितरित करने के साथ ऑनलाइन फीडिंग का कार्य समय के साथ पूर्ण करने के साथ प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में हो, तथा किसी भी पात्र मतदाता को अपने अधिकार से वंचित न होना पड़े। बूथ लेवल अधिकारियों को फॉर्म कलेक्शन एवं ऑनलाईन फीडिंग का कार्य पूर्ण करने एवं मतदाताओं को सही जानकारी उपलब्ध कराकर समस्त फॉर्म प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीएलओ, सुपरवाइज़र एवं संबंधित अधिकारी निष्ठा, पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ निर्वाचन कार्यों में अपना योगदान देने को कहा।
मंडलायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य लोकतंत्र की नींव है। सही एवं पूर्ण मतदाता सूची ही प्रत्येक नागरिक को मतदान के अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि बीएलओ एवं सुपरवाइजर इस प्रक्रिया के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जो घर-घर जाकर मतदाता सूची की सत्यता सुनिश्चित करते हैं। एसआईआर अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजबूत आधार होता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस बार एसआईआर अभियान को अधिक पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए व्यापक डिजिटल प्रक्रियाओं का उपयोग किया गया।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी










Users Today : 48
Users This Year : 11340
Total Users : 11341
Views Today : 83
Total views : 24203