एलएलबी के उत्तीर्ण छात्रों को फ़ेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया । इस दौरान मंचासीन अतिथियों श्री रवि शंकर पाठक जी , श्री गणेश गंभीर जी , श्री लल्लू तिवारी जी , श्री जितेंद्र सिंह जी , श्री आयुष सिंह जी ने अपने अपने सम्बोधनों के माध्यम से संविधान के निर्माण और महत्ता के बारे में अपने अपने विचार रखे ।
विशेष अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार रामलाल साहनी और विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब (वीआईपी प्रेस सोशल क्लब) के जिलाध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी भी मौजूद रहे ।।
मंचासीन सभी अतिथियों और विशेष अतिथियों को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका सम्मान अमरावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव योगेश चौहान जी ने किया ।।
तदुपरांत फ़ेयरवेल पार्टी के क्रम में ज्ञानंदा कॉलेज ऑफ़ लॉ की डायरेक्टर शीला सिंह जी द्वारा वर्ष 2022 बैच के मेधावी छात्रों जिसमें प्रथम स्थान स्नेहिल वर्मा , द्वितीय स्थान प्रियांशु तिवारी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आयुष तिवारी को डायरेक्टर मैडम द्वारा विशेष रूप से सम्मानित करते हुए मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र दिया गया तथा २०२२ बैच के सभी छात्रों को सम्मानित करते हुए उनको उपहार भी डायरेक्टर मैडम द्वारा दिया गया । सम्पूर्ण कार्यक्रम की कमान प्राचार्य शार्दुल विक्रम के बनाये रूप रेखा के अनुसार चला जिसमे मंच संचालन कृष्ण कुमार अग्रहरि द्वारा बखूबी किया गया ।
आयोजन की समाप्ति के पश्चात सभी अतिथियों और छात्रों को ज्ञानन्दा कॉलेज ऑफ़ लॉ की डायरेक्टर शीला सिंह द्वारा आयोजित स्वरुचि भोज में सम्मिलित हुए।
तदुपरांत ज्ञानन्दा कॉलेज ऑफ़ लॉ की डायरेक्टर शीला सिंह और अमरावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव योगेश चौहान जी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम पे पधारे सभी अतिथियों/आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।
रिपोर्ट आनंद यादव









Users Today : 111
Users This Year : 11403
Total Users : 11404
Views Today : 156
Total views : 24276