भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप जनपद में सुपरवाइजर, बीएलओ एवं पंचायत मित्र सहित अन्य द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार तेजी से चल रहा है।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने औचक भ्रमण कर संविलियन प्राथमिक विद्यालय चंदौली, कंपोजिट विद्यालय तियरा, अपर प्राइमरी स्कूल ठेकहा के विभिन्न बूथों का भ्रमण कर चल रहे पुनरीक्षण कार्यों की फीडिंग की जानकारी ली एवं मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य जुड़े लोगों से मतदाताओं को दिए गये गणना प्रपत्र को प्राप्त कर एवं फीडिंग करते हुए अपडेट करने की प्रक्रिया की जानकारी ली एवं भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार पूरी निष्पक्षता से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) अभियान कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि इस विशेष प्रागढ़ पुनरीक्षण कार्य में शत प्रतिशत गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा करें और आस पास के लोगों को भी जागरूक करें, ताकि सभी पात्र लोग सम्मलित हो सकें, कोई व्यक्ति छूटे न इसके लिए बीएलओ द्वारा भी घर-घर जाकर गणना प्रपत्र पर डोर टू डोर मतदाताओं से भरकर फीडिंग किया जा रहा है। इस विशेष प्रागढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों।
इसकी निगरानी हेतु जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर देख-रेख सुनिश्चित किया जा रहा है जहां कोई समस्या हो रही है वहा पर सुलझाया जा रहा है।









Users Today : 152
Users This Year : 11444
Total Users : 11445
Views Today : 203
Total views : 24323