UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया आधार कार्ड को बड़े पैमाने पर रीडिजाइन करने पर विचार कर रही है. इसमें सिर्फ होल्डर की फ़ोटो और एक QR कोड दिखेगा, जिससे नाम, पता और 12 अंकों का आधार नंबर जैसी पर्सनल डिटेल्स खत्म हो जाएंगी. UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में घोषणा की

कि अथॉरिटी दिसंबर 2025 में नए नियम लाने की योजना बना रही है ताकि डेटा का गलत इस्तेमाल रोका जा सके और होटलों, इवेंट ऑर्गनाइज़र और दूसरी संस्थाओं द्वारा गैर-कानूनी ऑफ़लाइन वेरिफ़िकेशन तरीकों को रोका जा सके. यह SIR के बाद केन्द्र सरकार का एक और बहुत बड़ी कदम है. इसमें धोखाधड़ी के खिलाफ बहुत बड़ी फिचर्स संलग्न होने वाली है….. आगे बहुत कुछ होने वाला है.
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव









Users Today : 206
Users This Year : 11498
Total Users : 11499
Views Today : 298
Total views : 24418