पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गुमशुदा व्यक्ति/वस्तु की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व मे, थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस की टीम द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए गुम हुए 02 अदद मोबाइल फोन को दिनांक 22.11.2025 को बरामद कर उसके मालिक/स्वामी को थाना लालपुर पाण्डेयपुर पर बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया।
वर्तमान परिपेक्ष्य में मोबाइल गुम होने पर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी थाने पर मोबाइल बिल के साथ अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं तथा https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर अपने गुम हुये मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल बिल व पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करते हुए शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिससे गुम हुये मोबाइल में पुनः दूसरी सिम लगाने पर उसकी जानकारी सम्बन्धित शिकायतकर्ता व सम्बन्धित थाना को CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी ।
बरामदगी का विवरण-
गुम हुआ 02 अदद मोबाईल फोन बरामद ।
बरामद करने वाली टीम-
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, क० ऑ० ग्रेड बी राजेश प्रसाद थाना लालपुर











Users Today : 6
Users This Year : 11298
Total Users : 11299
Views Today : 7
Total views : 24127