रोहनिया। विधानसभा रोहनिया क्षेत्र में चौमुखी विकास की कड़ी को गति प्रदान करते हुए रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने शुक्रवार को मनियारीपुर स्थित चौराहा माता मंदिर परिसर पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 9.20 करोड़ की लागत से बनाने वाले सीसी रोड, इंटरलॉकिंग एवं पिच रोड सहित कुल 20 नए सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत हवन पूजन के साथ शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।
विधायक ने उपस्थित क्षेत्र के बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को अंग वस्त्र के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर सहायक अभियंता इं.अरुण कुमार राय,अवर अभियंता ई. अमरेश बिन्द,ई.अक्षय पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ,जिलाध्यक्ष राजेंद्र राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, मानस सिंह, सुरेश पटेल और गुड्डू, डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, राजकुमार वर्मा, राजबली प्रधान, कन्हैया सिंह ,संतोष पाल, विनोद पटेल, गोविंद पटेल, बसंत लाल पटेल, राम सकल मास्टर, प्रेम, दिनेश, चंद्रशेखर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।











Users Today : 97
Users This Year : 11281
Total Users : 11282
Views Today : 133
Total views : 24106