सनातन धर्म इंटर कॉलेज में गंगा निर्मलीकरण की गूंज गंगा स्वच्छता में हो युवाओं की भागीदारी गंगा टास्क फोर्स के सहयोगी बनने की अपील निर्मल गंगा के लिए युवा शक्ति का जुड़ना आवश्यक

Share

जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली द्वारा संचालित नमामि गंगे अभियान के तहत 39 गंगा टास्क फोर्स, नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर इकाई की ओर से शुक्रवार को नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज जनजागरूकता की गयी।गंगा निर्मलीकरण में युवाओं की भागीदारी कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के हजारों युवा विद्यार्थियों के हृदय में गंगा के प्रति कृतज्ञता का भाव जागृत करने का प्रयास किया गया। हाथों में स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लिए छात्रों ने जोरदार जयघोष करते हुए गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया।सेना की ओर शिक्षकों में औषधीय पौधे वितरित किये गए।

39 गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार जगदीश चंद व नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में जागरूक करते हुए कहा कि युवा शक्ति के जुड़ने से निर्मल गंगा का लक्ष्य शीघ्रता से पूर्ण होगा।राजा भगीरथ ने युवावस्था में ही कठिन तप कर गंगा मईया को स्वर्ग से धराधाम पर अवतरित किया था।आह्वान किया गया कि अब जब भी गंगातट पर जाएं तो गंगा के आंचल से कम से कम एक कचड़ा उठाकर कूड़ेदान में डालने का अवश्य प्रयत्न करें।

इस दौरान प्रधानाचार्य विजयी राम, कार्यक्रम समन्वयक लक्ष्मी पाठक, भावना गुप्ता, रेनू जायसवाल, अनुराग सोनकर, आदित्य अग्रहरि, भीम सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति रही।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई