एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गो के इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत जंसा में मंगला प्रसाद सिंह के घर से डीह बाबा मंदिर तक लगभग 4.64 लाख की लागत से 150 मीटर का इंटर लॉकिंग, कूरसातों में मेन पिच रोड से बाबा पाल के घर तक लगभग 6.73 लाख की लागत से 142 मीटर का इंटर लॉकिंग, तेन्दुई में जीत नारायण यादव के घर से कैलास सिंह के घर तक लगभग 6.25 लाख की लागत से 135 मीटर का इंटर लॉकिंग,

बरकी में पक्की मेन रोड से प्रमोद सिंह के घर तक लगभग 4.43 लाख की लागत से 70 मीटर का इंटर लॉकिंग, जोगियापुर भोरकला में रामलखन पांडेय के खेत से सुभाष पांडेय के घर तक लगभग 5.59 लाख की लागत से 120 मीटर का इंटर लॉकिंग, कुंडरिया में मेन रोड से संजय मौर्या के घर तक लगभग 2.23 लाख की लागत से 75 मीटर का इंटर लॉकिंग, मेन रोड से अशोक सिंह के घर तक लगभग 6.97 लाख की लागत से 150 मीटर का इंटर लॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया। साथ में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम,

अरविंद पटेल प्रधान,अश्वनी पांडेय, प्रेम पटेल, मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल, विवेक सिंह, अभिषेक डूबे, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, चंदन सिंह दीपू सिंह, दीपक सिंह, वैदनाथ मौर्या, आशीष सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई