प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत जंसा में मंगला प्रसाद सिंह के घर से डीह बाबा मंदिर तक लगभग 4.64 लाख की लागत से 150 मीटर का इंटर लॉकिंग, कूरसातों में मेन पिच रोड से बाबा पाल के घर तक लगभग 6.73 लाख की लागत से 142 मीटर का इंटर लॉकिंग, तेन्दुई में जीत नारायण यादव के घर से कैलास सिंह के घर तक लगभग 6.25 लाख की लागत से 135 मीटर का इंटर लॉकिंग,
बरकी में पक्की मेन रोड से प्रमोद सिंह के घर तक लगभग 4.43 लाख की लागत से 70 मीटर का इंटर लॉकिंग, जोगियापुर भोरकला में रामलखन पांडेय के खेत से सुभाष पांडेय के घर तक लगभग 5.59 लाख की लागत से 120 मीटर का इंटर लॉकिंग, कुंडरिया में मेन रोड से संजय मौर्या के घर तक लगभग 2.23 लाख की लागत से 75 मीटर का इंटर लॉकिंग, मेन रोड से अशोक सिंह के घर तक लगभग 6.97 लाख की लागत से 150 मीटर का इंटर लॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया। साथ में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम,
अरविंद पटेल प्रधान,अश्वनी पांडेय, प्रेम पटेल, मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल, विवेक सिंह, अभिषेक डूबे, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, चंदन सिंह दीपू सिंह, दीपक सिंह, वैदनाथ मौर्या, आशीष सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे









Users Today : 141
Users This Year : 11433
Total Users : 11434
Views Today : 191
Total views : 24311