सड़क दुर्घटना में बीएड छात्र की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

Share

गोंडा

अयोध्या से फीस जमा कर घर लौट रहे मध्यनगर गांव निवासी बीएड छात्र अनुज सिंह की मनकापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुज सिंह उम्र करीब 24 वर्ष अयोध्या में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार की शाम को वह कॉलेज में फीस जमा करने के बाद मोटरसाइकिल से वापस अपने घर मध्यनगर गांव, इटियाथोक लौट रहा था।

इसी दौरान मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिठौरा गांव के मजरा चिरैया के पास पहुंचे थे, तभी उसकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनुज की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनुज के निधन की ख़बर जैसे ही उसके इटियाथोक स्थित आवास पर पहुंची, परिवार में चीख-पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि अनुज के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। अब बेटे की आकस्मिक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। गांव में शोक की लहर है और संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग की है।

 

 

रिपोर्ट -= विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment