वाराणसी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर विवाद खड़ा हो गया जिसमें उन्होंने कहा था की लड़कियां 4-5 जगह मुंह मार कर आती है।
इसी बयान को लेकर महिलाएं उनका पुतला बनाकर जुलूस निकालकर करीब 200 महिलाओं ने बरसाईं पुतले पर चप्पलें, फिर पुतले को फुकने की कोशिश की तो पुलिस से महिलाओं से पुतले को छीनने की कोशिश की और नोंक-झोंक भी हुआ
फिर बाद में पुलिस ने हाथ जोड़कर मामले को शांत करवाया।वाराणसी में महिलाएं बोलीं- कथावाचक को अरेस्ट करें, महिलाओं ने कथा वाचक को नारी विरोधी बताया।









Users Today : 150
Users This Year : 11442
Total Users : 11443
Views Today : 201
Total views : 24321