वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र ख़ुशी पुर बाईपास बच्छाव का एक गरीब और अशिक्षित परिवार ने अपनी करोड़ों की पुश्तैनी जमीन को फर्जीवाड़े से हड़पने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार के मुखिया, लक्ष्मण प्रसाद ने मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि भूमाफियाओं ने उनके सीधे-सादे होने का फायदा उठाकर धोखाधड़ी की है।
शिकायत के अनुसार,लक्ष्मण प्रसाद का परिवार खटिक बिरादरी से है, जो कि अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है। उनका आरोप है कि वीरेंद्र कुमार, पुत्र रामाशंकर, निवासी खोजवा, वाराणसी, और उनके पिता ने मिलीभगत कर धोखाधड़ी से उनकी पैतृक संपत्ति हड़प ली है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके पास जीविका का कोई अन्य साधन नहीं है। इसके बावजूद, आरोपियों ने फर्जी लीज के दस्तावेज तैयार कर उनसे प्रति माह मात्र 400 रुपये का किराया दिखाकर उनकी जमीन हथिया ली। यह धोखाधड़ी 16 जून, 1998 को शुरू हुई थी और आज भी जारी है।
लक्ष्मण प्रसाद का दावा है कि इस पूरे षड्यंत्र में वीरेंद्र कुमार के साथ उनके बेटे हर्षवर्धन और विभव भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने 20 अक्टूबर, 2023 को ₹10 लाख रुपये में 30 साल के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन को अपने नाम करा लिया।
पीड़ित परिवार ने कहा कि आरोपी बड़े और प्रभावशाली लोग हैं, और उनकी पहुंच शासन तक है। इसलिए उन्होंने मामले की जांच किसी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से कराने की मांग की है।









Users Today : 150
Users This Year : 11442
Total Users : 11443
Views Today : 201
Total views : 24321