रामनगर में युवक की मौत के बाद उभरा जनाक्रोश लोगों ने थाने का किया घेराव विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पहुंचकर कराया शांतिपूर्ण समाधान कार्यवाही में दो आरोपी गिरफ्तार परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन

Share

वाराणसी  9 सितंबर 2025  रामनगर क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुए एक हमले में गंभीर रूप से घायल हुए चंदन चौहान की इलाज के दौरान हुई अत्यंत दुखद एवं असामयिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों और स्थानीय नागरिक रामनगर थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए और प्रशासन से न्याय की मांग की।

 

मृत्यु की सूचना मिलते ही सामनेघाट पर स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और मर्चरी में जाकर मृतक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां से विधायक रामनगर थाने पहुंचे। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और आक्रोशित लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की। सौरभ श्रीवास्तव के समझाने पर लोगों ने धरना समाप्त कर प्रशासन को कार्यवाही का अवसर दिया।

 

विधायक सौरभ ने मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट एवं एसीपी कोतवाली को बुलाया। अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता दिलाने और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने आर्थिक सहायता की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए, वहीं एसीपी ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

 

तत्पश्चात विधायक सौरभ श्रीवास्तव स्व. चंदन चौहान के घर पहुंचकर, उनके परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्पष्ट कहा, “भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उत्तर प्रदेश सरकार में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। शासन-प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है और न्यायिक प्रक्रिया को निष्पक्ष, तेज और प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।”

 

विधायक के साथ उपस्थित रहे भाजपा के महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, पूर्व चेयरमैन आशा गुप्ता, वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल, संतोष द्विवेदी एवं नंदलाल चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह बघेल, पार्षद अमित सिंह ‘चिंटू’, पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव, अजय प्रताप सिंह, सृजन श्रीवास्तव, जितेंद्र पाण्डेय, राजकुमार सिंह, रितेश पाल, भैयालाल सोनकर, जय सिंह चौहान, मुकेश कसेरा व अन्य।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई