वाराणसी। शहर दक्षिणी विधानसभा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य एकता यात्रा निकाली गई । स्थानीय विधायक डा नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के संतान धर्म इंटर कालेज से निकली यह यात्रा गोदौलिया, चौक , मैदागिन , दारानगर होते हुए डीएवी डिग्री कालेज पर समाप्त हुई ।
इस विशाल एकता यात्रा में क्षेत्र के सम्मानित जन, सम्मानित भाजपा कार्यकर्तागण, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी अध्यापक, समाज सेवी संगठन के लोगों , व्यापार मंडल से जुड़े लोगों ने भारतरत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल 150 वीं जन्म जयंती वर्ष में सम्मिलित हुए ।
समापन कार्यक्रम में डीएवी डिग्री कालेज के प्रांगण में सभा का आयोजन किया । सभा में बतौर मुख्य अतिथि, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा० महेंद्रनाथ पांडेय शामिल हुए ।”लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘एकता का संदेश – पटेल का विश्वास’ जैसे नारों के साथ शहर में मार्च किया। ” कार्यकर्ताओं संग स्कूली बच्चों ने भी जमकर हिस्सा लिया
जगह-जगह हुआ स्वागत
इसके पूर्व सनातन धर्म इंटर कॉलेज से एकता पदयात्रा गिरजाघर होते हुए गोदौलिया पहुँची जहाँ विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के पदाधिकारीयों ने गुलाब की पंखुड़ी बरसाकर स्वागत किया। इसके बाद चौक व्यापार मण्डल , रेशम कटरा साड़ी व्यापार मंडल, सराफा व्यापार मंडल, सप्तसागर दवा व्यापार मंडल, मैदागिन व्यापार मण्डल , दारानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण द्वारा इस विशाल एकता यात्रा का स्वागत किया गया । इसी क्रम में नीचीबाग़,बुलानाला , चौक , मैदागिन आदि क्षेत्रों के दुकानदारों ने पदयात्रा में चल रहे लोगों को पानी पिलाते हुए बिस्कुट खिलाया व फूल बरसाए ।
डीएवी डिग्री कालेज पहुँचने पर डीएवी डिग्री कालेज के प्रबंध समिति के सदस्यों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।यात्रा के बाद आयोजित सभा में मुख्य अतिथि डा महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि सरदार पटेल जी अपने गृह मंत्री रहते हुए पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था । वह भारत की एकता के महानायक थे। डा महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि ऐसी यात्राएं समाज को जोड़ने और युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने का काम करती हैं ।
शहर दक्षिणी विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने सरदार पटेल के द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए बताया की,आज़ादी के समय पूर्व की शासकों ने भारत को कई हिस्से में बाँटने का प्रयास किया था, जिसे सरदार पटेल ने कामयाब नहीं होने दिया । सरदार पटेल ही आज़ादी के समय के अखंड भारत के शिल्पकार थे । उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की थी, जिसे वर्तमान में मोदी सरकार एवं प्रदेश में योगी सरकार सार्थक कर रही है ।
सभा में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, डीएवी कालेज के प्रबंधक डा अजीत सिंह, उपाध्यक्ष अशोक जाटव, आत्मा विशेश्वर, मंत्री नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी , साधना वेदांती, अशोक यादव, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, तारकेश्वर गुप्ता, बबलू सेठ,डा.पवन शुक्ला समेत तमाम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन महानगर उपाध्यक्ष डा.आलोक श्रीवास्तव ने किया ।









Users Today : 2
Users This Year : 11500
Total Users : 11501
Views Today : 2
Total views : 24420