पिंडरा विधानसभा में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें कैबिनेट मंत्री स्वंत्रत देव सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के विचार राष्ट्रीय एकता, कठोर परिश्रम, आत्मबल और लोकतंत्र पर केंद्रित थे। उनके अनुसार, देश की एकता सर्वोपरि है, जिसके लिए सामाजिक भेदभाव को समाप्त कर सभी को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने नागरिक कर्तव्य, अहिंसा, और भय पर विजय पाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया,
तथा यह भी कहा कि स्वतंत्र भारत के लिए सुशासन और एक सशक्त प्रशासनिक ढांचा की आवश्कता की बात कही ।भारत माता या वंदे मातरम कोई शब्द नही है बल्कि यह हमारा ह्रदय का भाव है ।पिंडरा विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय मे आवश्कता है कि हम सब भेद भाव भुलकर राष्ट्र की समृद्वि के लिये कार्य करेंगे ।क्योंकि राष्ट्र के प्रगति के लिये आवश्य्क है हम सब अपनी जवाबदेही को समझते हुए राष्ट्र हित मे कार्य करे।
कार्यक्रम में पिंडरा विधायक ने मुख्य अतिथि स्वंत्रत देव सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया। एकता यात्रा बसनी से होते हुए कुआर बाज़ार तक गई । इस दौरान ग्राम सभा बहुतरा में हौशिला पाण्डेय, निन्दनपुर में डॉ. दीपक सिंह, बेलवां में सर्वेश सिंह,रामआसरे सिंह,अनिल पटेल,लखमीपुर में रमेश पटेल,घमहापुर नीतू पटेल कार्यक्रम के संयोजक अजय पटेल सहित अनेको जगहों पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा के आगे आगे दर्जनों घुड़सवार के साथ ही बुलेट सवार युवाओं का जुलूस लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा। यात्रा में पिण्डरा विधानसभा के अनेको कालेजो व स्कूलों ने सहभागिता किया। उपस्थित जिलाध्यक्ष भाजपा हंसराज विश्वकर्मा,विधायक सुशील सिंह,पूनम मौर्या,डॉ. एस डी अग्रवाल,पवन सिंह,डॉ. जे पी दुबे,नागेंद्र रघुवंशी,महेंद्र सिंह,रामप्रकाश सिंह बीरू,अवनीश सिंह बेबी,दिनेश सिंह नेवादा,संतोष सिंह मंगारी,जितेंद्र पाण्डेय,अजय तिवारी,वीरेंद्र सिंह,रामप्रवेश मिश्रा,सर्मेश सिंह,अतुल रावत बेलवाँ,अमन पटेल सहित गणमान्य रहे।









Users Today : 2
Users This Year : 11500
Total Users : 11501
Views Today : 2
Total views : 24420