चन्दौली ताराजीवनपुर। हसनपुर कम्हरियाॅ गांव में भव्य नेत्र परीक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस निःशुल्क शिविर में गाँव तथा आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जाँच कराई। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को नेत्र संबंधी समस्याओं से राहत दिलाना तथा समय पर उपचार उपलब्ध कराना था। शिविर का आयोजन शुभम हॉस्पिटल एवं चश्मा घर, पांडेयपुर खुटहना, जिला चंदौली के सहयोग से किया गया। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सभी मरीजों की गहन जाँच की और उनकी आंखों की स्थिति के अनुसार उचित परामर्श प्रदान किया।
जिन मरीजों को चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें वहीं पर निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही जिन लोगों को दवाइयों की जरूरत थी, उन्हें दवाइयाँ भी मुफ्त में दी गईं।अत्यधिक जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑपरेशन की सुविधा भी सुनिश्चित कराई गई, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपना इलाज करवा सकें। शिविर की पूरी व्यवस्था का संचालन चंद्र प्रकाश बिन्द ने संभाला, जिनके सहयोग से ने कार्यक्रम सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ।
इस सामाजिक पहल में सहयोगी के रूप में रामचंद्र बिन्द, सतीष कुमार, अशोक, शैलेश यादव, सतीश, कंचन, रमाशंकर मिश्रा, मुन्शी, समरनाथ, सेवा लाल, दीपक, निरज सहित कई युवा साथी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मरीजों की पंजीकरण, मार्गदर्शन और अन्य आवश्यक सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिविर के सफल आयोजन ने गांव के लोगों में खुशी और राहत का माहौल पैदा किया। ग्रामीणों ने ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों की अपेक्षा जताई।











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114