जलभराव से ग्रामीण परेशान, प्रदर्शनः पांच साल से नहीं बनी जल निकासी की व्यवस्था।

Share

 

चन्दौली डीडीयू नगर

ग्राम सभा गोधना मनोहरपुर में सड़कों और नालियों पर जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले पांच वर्षों से जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे उन्हें बरसात के समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

भारी बारिश के कारण नालियों और सड़कों पर गंदा पानी जमा हो जाता है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इस जमा पानी के कारण छोटे बच्चों और बुजुर्गों को आवागमन में दिक्कत होती है, और उन्हें घुटने भर पानी में चलकर स्कूल या अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम प्रधान दीनदयाल गौड़ से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विनोद आजाद, गोविंद, सूरज और रोहित सहित कई ग्रामीणों ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

वहीं, ग्राम प्रधान दीनदयाल गौड़ ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है और कार्य योजना की सूची भी सौंपी है। हालांकि, उनका कहना है कि उन्हें अधिकारियों से केवल आश्वासन ही मिला है और पांच साल बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई