चन्दौली डीडीयू नगर
ग्राम सभा गोधना मनोहरपुर में सड़कों और नालियों पर जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले पांच वर्षों से जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे उन्हें बरसात के समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
भारी बारिश के कारण नालियों और सड़कों पर गंदा पानी जमा हो जाता है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इस जमा पानी के कारण छोटे बच्चों और बुजुर्गों को आवागमन में दिक्कत होती है, और उन्हें घुटने भर पानी में चलकर स्कूल या अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम प्रधान दीनदयाल गौड़ से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विनोद आजाद, गोविंद, सूरज और रोहित सहित कई ग्रामीणों ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
वहीं, ग्राम प्रधान दीनदयाल गौड़ ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है और कार्य योजना की सूची भी सौंपी है। हालांकि, उनका कहना है कि उन्हें अधिकारियों से केवल आश्वासन ही मिला है और पांच साल बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414