गंदगी से लोग परेशान, स्कूली बच्चे व बुजुर्ग मजबूरन पानी से गुजरते।

Share

 

चन्दौली डीडीयू नगर

नई बस्ती वार्ड नंबर 12 में पिछले एक साल से अधिक समय से जल जमाव और गंदगी की गंभीर समस्या बनी हुई है। इस कारण स्थानीय निवासियों, विशेषकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह रास्ता कई गांवों को जोड़ता है और यहां से गुजरने वाले लोगों को साल भर से अधिक समय से गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। जल जमाव और गंदगी के कारण क्षेत्र में कई बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार वार्ड सभासद अजीत मौर्य से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सफाई कर्मियों से बात करने पर वे अपनी ड्यूटी खत्म होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

निवासियों ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर और नगर पालिका अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना को लिखित शिकायत पत्र भी दिया है। अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई