चन्दौली डीडीयू नगर
यातायात जागरूकता माह के तहत एक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। डीआईजी के आदेश और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यातायात पुलिस और सभी थानों की टीमों ने यह कार्रवाई की। इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 723 वाहनों को सीज किया गया, जबकि 1666 वाहनों का चालान किया गया।

अभियान में काली फिल्म लगे वाहन, डग्गामार बसें, ओवरलोड वाहन और जातिसूचक शब्दों वाले वाहनों के खिलाफ विशेष रूप से सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और तीन सवारी जैसे अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी चालान किए। सड़क सुरक्षा के तहत, दुर्घटना संभावित स्थानों (ब्लैक स्पॉट) पर चेतावनी बोर्ड, रिफ्लेक्टर पट्टियां और संदेश बोर्ड लगाए गए। इनमें “धीरे चलें-सुरक्षित चलें”, “सीट बेल्ट का प्रयोग करें” और “भारी वाहन प्रवेश वर्जित” जैसे संदेश शामिल थे।
पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आम जनता को नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ओवरलोड वाहन न चलाने और हेलमेट तथा सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया।
अभियान के तहत विभिन्न श्रेणियों में की गई कार्रवाई का विवरण भी जारी किया गया। अवैध बसों और अन्य वाहनों पर 237 चालान किए गए तथा 293 वाहन सीज हुए। ओवरलोड ट्रकों और अन्य वाहनों के 183 चालान हुए और 70 वाहन सीज किए गए। काली फिल्म और हूटर लगे 121 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 11 वाहन सीज हुए; 112 वाहनों से काली फिल्म व हूटर उतरवाए गए। जातिसूचक/भड़काऊ शब्दों वाले 133 वाहनों पर चालान और 21 वाहन सीज किए गए। इसके अतिरिक्त, बिना वैध कागजात वाले 992 वाहनों का चालान किया गया और 328 वाहन सीज हुए।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107