इस समारोह में विभिन्न वर्गों के दूल्हा दुल्हन ने हिस्सा लिया और पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कीइस अवसर पर समिति ने दूल्हा दुल्हन को दहेज के रूप में सभी आवश्यक सामान प्रदान किए जिनमें टीवी फ्रिज बेड सोफा बर्तन और अन्य घरेलू जरूरतों की चीजें शामिल थीं।
समिति के इस प्रयास ने न केवल दूल्हा दुल्हन को एक नई शुरुआत करने में मदद की बल्कि समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश भी दिया समिति के इस कार्य की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है और लोगों को दहेज जैसी कुरीतियों से मुक्ति मिल सकती है।
इस कार्यक्रम मे मौजूद
राजकुमार गुप्ता महानगर अध्यक्ष आर के अग्रवाल मनीष कुमार अग्रवाल राम निवास गुप्ता डॉक्टर करतार चंद शास्त्री चेयरमेन महेश चंद अग्रवाल आशीष अग्रवाल विनीत अग्रवाल नवीन गुप्ता अंकित अग्रवाल श्वेतांक अग्रवाल आदर्श में अंकेश जैन विकास गर्ग श्याम कुमार सिंघल उपस्तित रहे









Users Today : 137
Users This Year : 11429
Total Users : 11430
Views Today : 187
Total views : 24307