धीना चन्दौली
लौह पुरुष बल्लभभाई पटेल के 150वीं जयंती कार्यक्रम में रन फार यूनिटी के तहत विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विधानसभा पदयात्रा कार्यक्रम संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली के साथ खजरा से शुरू होकर रैथा डाक बंगला से जनौली होते हुए कमालपुर राष्ट्रीय इंटर कालेज में समापन हुआ।
इस दौरान जनसभा कार्यक्रम के तहत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि आज यह उमड़ी भीड़ साबित कर रहा है कि देश की आन बान शान के लिए सभी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।यह आपके जोश व जज्बे को हर भारतीय आपको नमन करता है।आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की स्थापना में अहम भूमिका का निर्वहन करने वाले भारत माता के सच्चे सपूत भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को हर भारतीय को याद करने की जरूरत है।उन्होंने 562 छोटी बड़ी रियासतों को भारतीय संघ में मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया था।
युवा पीढ़ी को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन के बारे में जानने की जरूरत है।देश की एकता अखंडता को बनाने में युवाओं को अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के एकता अखंडता व राष्ट्रीय एकजुटता का प्रतीक है।हम सभी को भारत की एकता को बनाने की एकजुट होने की जरूरत है।तभी हम राष्ट्र हित में सहयोग कर सकते है।इसके लिए युवाओं को मजबूती से अपनी भारतीय संस्कृति को आगे लाने में भूमिका निभानी होगी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह,पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, प्रभारी सुरेश मौर्य, प्रमुख अवधेश सिंह,महेंद्र सिंह,राजेश सिंह,सुजीत जायसवाल,मृत्युंजय सिंह दीपू,प्रदीप सिंह,चंद्रभान मौर्य, रमेश द्विवेदी, इंद्रजीत बिंद, विपिन सिंह,हरिवंश उपाध्याय , भगवती त्रिपाठी, अजीत पांडेय, अनिल श्रीवास्तव,सत्यवान मौर्य, दिलेशर अहमद, प्रवीण राय, डॉ0 राम प्रताप राय, अभिमन्यु सिंह, अनिल मिश्रा, दुर्गविजय सिंह, राकेश सिंह आदि रहे।









Users Today : 163
Users This Year : 11455
Total Users : 11456
Views Today : 222
Total views : 24342