सैयदराजा (चंदौली) स्व० जयप्रकाश मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को जिले के पांच प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा में जिले भर से 1000 से अधिक होनहार विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परिचय दिया।परीक्षा केंद्रों में नेशनल इंटर कॉलेज सैय्यदराजा, बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय नवहीं, पीएम श्री कंपोजिट स्कूल हथियानी, गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज तथा सर्वधर्म काशीनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सवैया महलवार शामिल थे।
1 घंटे 30 मिनट की इस परीक्षा में 100 प्रश्न विभिन्न विषयों जैसे कि गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन तथा करेंट अफेयर्स से पूछे गए।ट्रस्ट के संचालक प्रेमचंद ने कहा “हमारा उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें उचित मंच प्रदान करना है। आज की परीक्षा में बच्चों का उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखकर हमें यह विश्वास मिला कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं। शीघ्र ही परिणाम घोषित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। ”ट्रस्ट के अध्यक्ष और सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकगण और परीक्षा व्यवस्थापक टीम को बधाई देते हुए इस प्रकार के प्रयासों को निरंतर जारी रखने का भरोसा दिलाया।
परीक्षा सकुशल संपन्न कराने में मंजीत कुमार गौतम,सुनील कुमार ,उमेश ,मनमोहन प्रसाद ,अरुण कुमार, आनंद ,विकास, जगदीश पासवान,अजीत कुमार आशुतोष प्रजापति सहित अन्य सहयोगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414