October 31, 2025

Shauryanewsindia220@gmail.com

पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट-74 वाहन, नो पार्किंग-33 वाहनों, तीन सवारी वाले-10 वाहन सहित कुल 144 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में चालान की कार्यवाही की गई। इस अभियान के दौरान कुल 164 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही।