मीरजापुर
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे मिशन शक्ति 5.0 के तहत हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूणहत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझाव, सहायता व कानूनी सहायता आदि विषयों को लेकर पारस्परिक संवाद किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं की यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, व दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण सुरक्षा तंत्र सुझाव एवं सहायता हेतु जानकारी प्रदान करना व उन्हें जागरूक करना है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बारी-बारी से छात्राओं एवं महिलाओं के द्वारा पूछ गए सवालों का जवाब दिया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित बालिकाओं के प्रश्नों को सुनते हुए बड़े ही शालीनता से जबाब देते हुए कहा कि अत्याचार सहेंगे तो बढ़ता चला जाएगा। अपने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना पड़ेगा। सभी अभिभावकों से कहा कि आवाज उठाने के लिए बच्चियों को प्रोत्साहित करें, उनका आत्मबल मजबूत करने की आवश्यकता है। घर, स्कूल, मोहल्ला, कार्यालय कहीं पर भी कोई उत्पीड़न न हो। कार्यक्रम में छात्राओं ने पूछा कि यदि हमारे पास मोबाइल उपलब्ध न हो या मोबाइल में नेटवर्क न हो तो हम अपनी सुरक्षा कैसे करें, इस पर जिलाधिकारी ने बताया की बालिकाओं को स्वयं सेल्फ डिफेंस होना चाहिए।
छात्राओं ने अपनी विभिन्न समस्याएं जिलाधिकारी के सम्मुख रखीं, साथ ही समाज में चल रही वर्तमान समस्याओं पर भी जिलाधिकारी के सम्मुख खुलकर चर्चा की। छात्राओं द्वारा घरेलू हिंसा, सड़क अव्यवस्था, छेड़छाड़ और विद्यालय में मेडिकल कैंप आदि के आयोजन से संबंधित अपनी बात जिलाधिकारी के सम्मुख रखीं। कार्यक्रम में घरेलू हिंसा एवं दहेज से पीड़ित महिलाओं ने भी अपनी समस्याएं रखी। प्राप्त प्रार्थना पत्र एवं अवगत कराई गई समस्याओं पर केवल जिलाधिकारी ही नहीं बल्कि मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे विजेता एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा बहुत ही धैर्यता और सहजता से सभी छात्राओं एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं के साथ मधुर संवाद किया एवं उनकी समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन के माध्यम से वार्ता की गई।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्राओं को अच्छी शिक्षा कैरियर काउंसलिंग की सही जानकारी देकर छात्राओं को जीवन में सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनीता यादव प्राचार्य स्वर्गीय कांशीराम राजकीय बालिका विद्यालय, आत्रेयी चट्टोपाध्याय प्रवक्ता जीडी बिनानी पीजी कालेज, सहायक अध्यापक हिंदू बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डाॅ मंजू यादव महिला कल्याण, महिला सशक्तिकरण हब से शालिनी देवी दिव्या जायसवाल वर्षा गुप्ता तथा वन स्टाफ सेंटर से प्रियंका सिंह निधि जायसवाल सहित छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण उपस्थित रहें।











Users Today : 84
Users This Year : 11268
Total Users : 11269
Views Today : 119
Total views : 24092