काशी में मना बाबा काल भैरव का जन्मोत्सव 56 प्रकार का लगाया गया भोग, श्रद्धालुओं की दिखी लंबी कतार

Share

काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव का जन्मोत्सव बुधवार को भैरव अष्टमी के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाया गया। भैरव अष्टमी पर तड़के से ही भक्तों की भीड़ कालभैरव मंदिर में उमड़ पड़ी। श्रद्धालु दूर-दूर से बाबा के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए वाराणसी पहुंचे। मंदिर परिसर में सुबह से ही

“जय बाबा काल भैरव” के जयघोष गूंजते रहे। महंत दीपक दुबे ने बताया कि बाबा काल भैरव का यह दिन विशेष रूप से उनके भक्तों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि भैरव अष्टमी के दिन बाबा के दर्शन और पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में आने वाली बाधाएं समाप्त होती हैं।

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

Leave a Comment