वाराणसी 12 नवम्बर,2025; यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने यात्रियों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है। इसी क्रम में, यात्रियों को एटीवीएम यानी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट और सीजन टिकट का नवीनीकरण करना आसान हो गया है। यात्री एटीवीएम का प्रयोग कर आसानी से टिकट प्राप्त कर रहे है। यात्रियों को अनारक्षित यात्रा टिकट उपलब्ध कराने हेतु वाराणसी मंडल के 37 स्टेशनों पर 78 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं।
यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से यात्रियों को यात्रा टिकट प्राप्त करने के लिए लम्बी कतारों से छुटकरा मिल गया है।रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) के माध्यम से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण करने की सुविधा प्रदान की गई है। यात्रियों को स्मार्ट कार्ड से भुगतान पर 150 किमी. की दूरी तक के किराये पर 03 प्रतिशत का बोनस भी दिया जाता है। स्मार्ट कार्ड के लिए यात्रियों को टिकट बुकिंग कार्यालय से सम्पर्क करना होगा।









Users Today : 165
Users This Year : 11457
Total Users : 11458
Views Today : 224
Total views : 24344