वाराणसी अवैध गांजा, शराब आदि मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट गौरव बंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज डॉ ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्रा की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बुधवार को नेहरू मार्केट इंग्लिशिया लाइन थाना सिगरा से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध 38 कैन बियर (कुल मात्रा 25.66 लीटर) व 2540/नगदी बरामद किया। गिरफ्तार किए गए
अभियुक्त का नाम मन्नू यादव पुत्र कविलास यादव निवासी ग्राम दोपही अगरौली थाना हल्दी जिला बलिया हाल पता दुकान नंबर 32 ए इंग्लिशिया लाइन थाना सिगरा बताया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को बुधवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इंग्लिशिया लाइन नेहरू मार्केट के पास एक व्यक्ति नीला शर्ट व स्काई ब्लू रंग का जीन्स पहने हुए है।एक कार्टून व लाल रंग की बोरी में शराब व बीयर रखा है,
और महंगे दामों में बेच रहा है। उक्त सूचना पर तत्परता बरतते हुए शीघ्र पुलिस मौके पर पहुंचकर घेरेबंदी कर व्यक्ति को हिरासत में लिया और साथ लिये कार्टून व बोरी का तलाशी लिया गया तो उसमें से कुल 37 बोतल मात्रा प्रति बोतल 180 एमएल व बीयर की कुल 38 केन व बिक्री के 2540/नगदी बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक सिगरा की पूछताछ में उसने बताया कि उक्त शराब को चोरी छिपे महंगे दामो पर बेचता हूं।इसी से हमारा व हमारे परिवार का खर्च चलता है।
पकड़े जाने के डर से आप लोगों से नजर बचाकर भागना चाहा, पर आप लोगों ने घेरेबंदी कर मुझे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे भा0द0वि0 की धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र, उ0नि0 दुर्गा प्रसाद, उ0नि0 कुसुम जायसवाल, हे0का0 जीतेन्द्र सिंह,का0 मृत्युंजय सिंह,का0नीरज मौर्या,का0 चिन्ताहरण,का0 जटाशंकर,का0 धनंजय कुमार आदि शामिल रहे।









Users Today : 18
Users This Year : 11516
Total Users : 11517
Views Today : 31
Total views : 24449