वाराणसी! रामनगर थाने में तैनात कस्बा प्रभारी जयप्रकाश सिंह को उनकी तेज तर्रार कार्यशाली जनता के प्रति विश्वास और अपराध पर अंकुश लगाने मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा एक समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर शौर्य श्री सम्मान 2025 से नवाजा गया उन्हें यह सम्मान पुलिस सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान और साहसिक कार्यों के लिए दिया गया आपको बताते चलें कि रामनगर थाने में इसके पूर्व भी वह भीटी चौकी इंचार्ज रह चुके हैं वह अपनी सटीक कार्यवाही और जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए जाने जाते हैं और रामनगर कस्बा प्रभारी पद संभालने के बाद नगर में अपराध पर अंकुश लगा है जिसके कारण लोगों में उनके प्रति विश्वास और सम्मान में वृद्धि हुई है या सम्मान उनके निस्वार्थ सेवा भाव और कर्तव्य निष्ठा का प्रमाण है वही यह सम्मान मिलने के बाद नगर के स्वयंसेवी संगठन के लोगों ने उन्हें बधाई दी









Users Today : 3
Users This Year : 11501
Total Users : 11502
Views Today : 3
Total views : 24421