पीएम मोदी के संभावित दौरे से पहले बनारस स्टेशन पर हाईअलर्ट — पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने किया सघन निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को किया और कड़ा

Share

वाराणसी   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के संभावित दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में आ गया है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बनारस रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की सूक्ष्म समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रेलवे प्रशासन और आरपीएफ अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक कर वीवीआईपी सुरक्षा के हर पहलू पर गहन चर्चा की और सख्त निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने स्टेशन के सभी प्रवेश और निकास द्वारों, प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर और पार्किंग एरिया का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए प्रभावी बैरिकेडिंग की जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की 100% कवरेज सुनिश्चित की जाए।

मोहित अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान “सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता” रहेगी। यात्रियों की स्क्रीनिंग और मेटल डिटेक्टर जांच में किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि डॉग स्क्वाड की ड्यूटी, पेट्रोलिंग पॉइंट्स और कंट्रोल रूम की व्यवस्था चौकस रखी जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए टीम तैयार रहे।

पुलिस आयुक्त ने रेलवे अधिकारियों के साथ संयुक्त सुरक्षा योजना पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस, आरपीएफ और सिटी पुलिस के बीच निरंतर समन्वय और संचार व्यवस्था मजबूत रखी जाए। स्टेशन के आसपास के इलाकों, ड्रॉपिंग जोन और पार्किंग क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।

अग्रवाल ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को मिशन मोड में निभाए। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान वाराणसी की छवि देश-दुनिया के सामने अनुशासन और सुरक्षा का उदाहरण बने।”

इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार सहित रेलवे प्रशासन, आरपीएफ और यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई