डॉ शिप्रा एवं मनोज की लिखित पुस्तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ : एक विचार धारा का बंगलौर में हुआ विमोचन

Share

महिला समन्वय की अहम बैठक जो बंगलौर में आयोजित हुई उसमें डॉ शिप्रा धर एवं प्रोफ़ेसर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्वरचित पुस्तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक विचार धारा का विमोचन राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर एवं विजया भारतीय जो राष्ट्रीय ह्यूमन राइट की चेयरमैन है ने संयुक्त रूप से किया। विदित हो की संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर यह पुस्तक प्रकाशित हुई है,

इस पुस्तक में संघ की सौ वर्ष के यात्रा का सम्पूर्ण विवरण देने का प्रयास किया गया है ,डॉ शिप्रा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक विचार धारा है ,एक सोच है ,संस्कृति है .सनातन संस्कृति परम्परा एवं राष्ट्रीयता की भावना को आत्म सात करने हेतु यह पुस्तक लिखी गई है!इस अवसर पर एक पुस्तक मानवीय मोहन भागवत जी को भी भेंट स्वरूप प्रदान की गई,इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय महिला सहभागिता की ज्योबी ,ममता यादव ,महिला सहभागिता की पैटर्न निरदर्शना गोवानी सहित महिला समन्वय की सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।वाराणसी से अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय सचिव संपूर्णा नंद पाण्डेय एवं बहुत सारे समाज सेवी ने बधाई दिया।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई