अमन विश्वकर्मा बने वाराणसी मंडल प्रभारी, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

Share

जौनपुर से एम डी न्यूज के ब्यूरो चीफ अमन विश्वकर्मा को पत्रकार सुरक्षा आयोग के वाराणसी मंडल प्रभारी नियुक्त किए गए l
यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत राय के आदेशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष जीवन कुमार झा के संतुष्टी पर किया गया। उन्होंने भरोसा और विश्वास जताया कि अमन विश्वकर्मा अपनी निष्पक्ष,निडरता,संगठनात्मक, ईमानदारी, दक्षता से राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग को एक नई ऊंचाईयों तक पहुंचाएंगे।

वहीं पर नव नियुक्त वाराणसी मंडल प्रभारी ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
मैं पत्रकारों की सुरक्षा, और उनके अधिकारों की रक्षा और संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा भाव और प्रतिबद्धता से कार्य करूंगा, मेरे लिए केवल एक पद ही नहीं बल्कि समाज और पत्रकारिता जगत के प्रति सेवा और समर्पण का पावन संकल्प है, तथा संगठन को और भी वृहद सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा l

इस नियुक्ति की ख़बर मिलते ही संगठन के पदाधिकारियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए सगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने मंडल के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद और भरोसा जताया है l

 

 

रिपोर्ट –  सुरेश कुमार शर्मा

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई