बरेली में मुठभेड़ में ढेर हुआ एक लाख का इनामी डकैत इफ्तिखार सोल्जर

Share

बरेली:- डीआईजी अजय कुमार साहनी के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात डकैत इफ्तिखार उर्फ शैतान सोल्जर पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा के पास हुई इस मुठभेड़ में इफ्तिखार के कब्जे से एक पिस्टल, 17 कारतूस और 28 हजार रुपये बरामद किए गए।

इफ्तिखार पर सात जिलों में डकैती, लूट और हत्या जैसे 19 मुकदमे दर्ज थे। वह 2012 में बाराबंकी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और तब से वॉन्टेड चल रहा था। हाल ही में बिथरी चैनपुर थाने के एक मामले में भी वह वांछित था। इफ्तिखार ने एक पुजारी की हत्या और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस अब फरार अपराधी की तलाश में जुटी है।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई