बुद्ध विहार महामाया सरोवर सेवा संस्थान के तत्वाधान में बैठक बुलाई गई।

Share

चंन्दौली सैदूपूर   बुद्ध विहार महामाया सरोवर सेवा संस्थान ट्रस्ट सैदूपुर चकिया चंदौली के तत्वाधान में अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह के नेतृत्व में बौद्ध विहार मंदिर पर बैठक बुलाई गई जिसमें ग्राम के बहुत से कार्यकर्ता नौजवान और भंते उपस्थित रहे । बैठक का प्रारंभ भगवान बुद्ध के वंदना और आरती से प्रारंभ हुई सभी लोगों में प्रसाद का वितरण हुआ बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और आगामी आने वाले दीपदान उत्सव को मनाने और संबंधित आवश्यक सामग्रियों के व्यवस्था पर चर्चा हुई ।

इस कार्यक्रम के माध्यम से भगवान बुद्ध के उपदेशों ‘जिनको एशिया का प्रकाश कहा गया है’ फैलाना है इस कार्यक्रम में सैदूपुर गांव के आसपास के गांव के लोगों को जागृत करना है जिससे उपस्थित होकर उस ज्ञान से लाभान्वित हों इस कार्यक्रम मे वरिष्ठ सदस्य भंते बुद्ध प्रताप भिक्खू, लाल जी मौर्य, बासदेव मौर्य, नंदलाल मौर्य, संदीप कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, कुंदन, लोकपति मौर्य, इंद्रदेव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट  – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई