चन्दौली चकिया क्षेत्र में शिक्षा का बेहतरीन केंद्र डालिम्स सनबीम विद्यालय में पैरेंट-टीचर मीटिंग हुआ सम्पन्न। पैरेंट-टीचर मीटिंग का उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं की शैक्षिक व सामाजिक गतिविधियों का मूल्यांकन करना व बेहतर छात्र जीवन के लिए अधिक से अधिक प्रयास करना होता है।
अध्यापक व अध्यापिका ने छात्र-छात्राओं के आंसर शीट पर भी अभिभावकों से चर्चा किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर विवेक प्रताप सिंह ने कहां पैरेंट-टीचर मीटिंग स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की जाती है जिसमें बच्चे के शैक्षणिक प्रदर्शन, सामाजिक व्यवहार, और समग्र विकास पर चर्चा करने का मुख्य उद्देश्य होता है। यह माता-पिता को बच्चे की ताकत और कमजोरियों को समझने में मदद करती है और उन्हें बच्चे की शिक्षा में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित करती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. एस. राय ने कहा कि छात्रों के माता-पिता और शिक्षकों के बीच एक छोटी बैठक या सम्मेलन है, जिसमें स्कूल में बच्चे की प्रगति पर चर्चा की जाती है और शैक्षणिक या व्यवहार संबंधी समस्याओं का समाधान ढूंढा जाता है। अध्यापिका अनीश सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट संबंधित बेसिक आधार को तैयार करते हुए एक सुनहरा भविष्य का निर्माण करना हम लोग का मुख्य उद्देश्य रहता है।
विद्यालय में पैरेंट-टीचर मीटिंग के दौरान कंचन कुमारी, संजय उपाध्याय, माधुरी श्रीवास्तव, मोनिका सिंह, सना, ज्योति, निधि पाठक, अभिनव, अमित, इमरान, गौरव, सुप्रिया व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - अलीम हाशमी











Users Today : 108
Users This Year : 11292
Total Users : 11293
Views Today : 147
Total views : 24120