आगरा . 06/10/2025. आगरा खंड विधान परिषद स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई, जिसमें आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, एटा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, औरैया एवं कन्नौज आदि जिलों के जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक में सर्वप्रथम आयुक्त द्वारा आगरा खंड के स्नातक विधान परिषद एवं शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन के मतदेय स्थल तथा कुल मतदाता संख्या की समीक्षा की गई। स्नातक में सिर्फ दो जिलों अलीगढ़ एवं इटावा में सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या थी थी तो वहीं आगरा और अलीगढ़ दो ही जिलों में शिक्षक मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी। अन्य जिलों में मतदाताओं की संख्या काफी कम होने पर मंडल आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि व्यापक रूप से आगरा खंड के सभी जिलों में विधान परिषद निर्वाचन का प्रचार प्रसार किया जाए। मतदाताओं की संख्या में वृद्धि की जाय। आवेदन फॉर्म और पात्रता की जांच अवश्य की जाए। जिन जिलों में मतदाताओं की संख्या कम है, वहां विगत चुनाव की अपेक्षा पहले से अधिक संख्या में मतदाताओं को जोड़ा जाए।
वहीं अपर आयुक्त (प्रशासन) राजेश कुमार ने कहा कि मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु शैक्षिक संस्थानों और विश्वविद्यालय में भी जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रचार प्रसार किया जाए। मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है, इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।
निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण और मतदेय स्थलों का निरीक्षण की जिलेवार समीक्षा की। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी एईआरओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण हो जाए। मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर लिया जाए। वहीं विगत चुनावों में भाग लेने वाले विजयी व विपक्षी प्रतिभागी/पार्टी के साथ निर्वाचन संबंधी बैठक कर ली जाए।
रिपोर्ट - अखिलेश यादव











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119