वाराणसी भगवती धाम इंटर कालेज खरगीपुर में प्रधानाचार्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया,वह आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। गांधी जी के विचार सदैव हमें सत्य और नैतिकता के पथ पर चलने की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन आज भी प्रासंगिक है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का अनुकरणीय व अनुपम उदाहरण है।
उनका नारा जय जवान, जय किसान आज भी देश की ताकत और आत्मनिर्भरता का मूल आधार है, इस अवसर पर हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे और समाज तथा राष्ट्र की प्रगति में योगदान देंगे व सत्य, शांति, सद्भाव एवं सेवा की भावना को अपनाते हुए एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह, कैलाश नाथ यादव, रणजीत प्रताप सिंह,अजय यादव,पंकज सिंह, रामजनम यादव, आशीष के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहें।












Users Today : 3
Users This Year : 11295
Total Users : 11296
Views Today : 3
Total views : 24123