बनारस गिरी 4.0 में आए एनजीओ के उत्पादों हेतु मार्केट उपलब्ध कराएगा डाक विभाग कर्नल विनोद

Share

यदि आप भी बनारस से भीख मांगने की समस्या को हटाना चाहते हैं और अशक्त लोगों को रोज़गार देना चाहते हैं या बच्चों को बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना चाहते हैं तो बनारस गिरी 4.0 रात्रि एडिशन में अपने बच्चों को ज़रूर ले कर जाना चाहिए था ताकि बनारस की गलियों का रंग, स्वाद और रौनक उनको मिले और उनकी ज़िंदगी में समाज विकास की दिशा भी आ सके।
वाराणसी विकास प्राधिकरण और कैंटोनमेंट बोर्ड वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में इस बार “बनारस गिरी 4.0 रात्रि एडिशन का आयोजन 20 एवं 21 सितम्बर, 2025 को सायं 6 बजे से नेहरू पार्क, कैंटोनमेंट, वाराणसी में आयोजित किया गया था और इस आयोजन में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क था।

आयोजन की थीम “सेलीब्रेटिंग स्ट्रीट्स , सेलीब्रेटिंग फ़ूड्स ” रखी गई थी , जिसके तहत बनारस की गलियों में मिलने वाले विभिन्न व्यंजनों का असली स्वाद और कला का अद्भुत संगम लोगों को अनुभव करने को मिला। कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि फूड & बेवरेज स्टॉल्स : बनारस के देसी स्वाद से लेकर इंटरनेशनल गॉरमेट डिलाइट्स तक और लाइव परफॉर्मेंस : संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ थिएटर और स्टोरीटेलिंग : कहानियों और कला का अनूठा मेल यहाँ देखने को मिला था। यहाँ फन जोन : बच्चों और परिवारों के लिए मनोरंजक गतिविधियाँ हैंडिक्राफ्ट्स & GI स्टॉल्स : स्थानीय शिल्प और बनारसी पहचान के उत्पाद भी उपलब्ध थे।


सस्टेनेबिलिटी ड्राइव में प्लास्टिक-फ्री और पर्यावरण अनुकूल आयोजन किए गए थे।इसमें एक खास स्टॉल बैगर्स कॉरपोरेशन का था जिसमें बनारस के भिखारियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बैग्स, कपड़े, सजावट के सामान आदि का उत्पादन किया और एक एनजीओ के निदेशक सुदीक्षा ने उनकी मदद करने के लिए उन्हें यहाँ एक स्टाल लगाया था। यहाँ बेगर्स को सम्मानित जीवन जीने का मौक़ा मिला था। कर्नल विनोद ने बताया कि इसके अलावा ग्रीन आर्मी नामक संस्था बेसहारा महिलाओं को सहारा देने का प्रयास कर रही है और उनके जीवन यापन का माध्यम बन कर उनके बनाये उत्पादों को मार्केट उपलब्ध कराती है। कर्नल विनोद ने बताया

 

कि इंडिया पोस्ट इन स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाज़ार उपलब्धता के लिए डाकघर के काउंटर से इन उत्पादों की बिक्री करने का अवसर देगा ताकि इन महिलाओं के सामान को आसानी से बेचा जा सके और उनके लिए अच्छी आय प्राप्त हो सकेगी।आयोजन इस बात से खास था कि यह उत्सव नाइट एडिशन के रूप में दो दिन तक आयोजित हुआ। इसमें 7500+ से अधिक प्रतिभागियों के शामिल हुए है। आयोजन में इको-फ्रेंडली प्रथाओं और सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष ध्यान दिया गया। कर्नल विनोद ने कहा कि अदिवितीय काशी मसाले नामक संस्था विधवा महिलाओं और दिव्यांग लोगों को रोज़गार देने के उद्देश्य से मसाले बना कर तैयार कर रही है। यहाँ बनारस गुरु की चाय बहुत लोकप्रिय हो गई। बनारस गिरी 4.0 उत्सव कैंटोनमेंट बोर्ड वाराणसी,

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण, यंग इंडियंस (Yi), कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इण्डियन इंडस्ट्री(CII) और केवी टेकमीडिया के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। इसमें खाने पीने की वस्तुओं और संगीत की भरमार थी जिसका उपयोग जेन जी के साथ साथ सभी लोगो के द्वारा खूब किया गया।कर्नल विनोद ने बताया कि समाज के हर तबके के हमारे डाकघर के माध्यम से सभी बैंकिंग सेवाएँ, बीमा सुविधा आदि उपलब्ध कराई जा रही है और हम सभी के उत्पादों को मीडिया पोस्ट से पब्लिसिटी हासिल करा सकते हैं तथा अपने रिटेल पोस्ट सेवा के माध्यम से उत्पादनों को खरीददारों तक पहुँचा सकते हैं।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment