[तारीख]:21/9/2025 को भदोही जीवन दीप हॉस्पिटल में GNRF NGO में 12 यूनिट बल्ड डोनेशन किया है पूरे देश में इंसानियत और भलाई का संदेश आम करने के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहाहै।
इस मौके पर संस्था की ओर से देशभर के अस्पतालों, अनाथालयों और जेलों में मरीज़ों, बच्चों और क़ैदियों को फल और खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही आम जनता की सेवा के लिए फ्री मेडिकल कैम्प और ब्लड डोनेशन कैम्प भी आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके अलावा, पैग़ंबर-ए-रहमत के न्याय, मोहब्बत और इंसानियत से संबंधित संदेशों को लोगों तक पहुँचाने के लिए विभिन्न शहरों में बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर्स भी लगाए जा रहे हैं।
दावत-ए-इस्लामी के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह की सामाजिक सेवाओं का उद्देश्य समाज में भाईचारा, हमदर्दी और सेवा-ए-ख़ल्क़ का जज़्बा पैदा करना है, ताकि हर इंसान बेहतर ज़िंदगी गुज़ार सके।
इस मौके पर अख्तर कादरी अब्दुल रहमान अटारी परवेज अटारी आमिर अटारी सद्दाम हुसैन आदिल अटारी ताबिश अंसारी आमिर अंसारी लोग मौजूद रहे