पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 अप्रैल से अपनी 100-दिन की रोजगार योजना कर्मश्री का नाम बदलकर महात्माश्री करने का फैसला किया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस की मंजूरी के बाद इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया।
सरकार का कहना है कि इससे महात्मा गांधी की विरासत बनी रहेगी और योजना को जनकल्याण की भावना से जोड़ा जाएगा। यह फैसला संसद में MGNREGA से जुड़े नए कानून को लेकर विवाद के बीच लिया गया है।
विपक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर रोजगार योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में राज्य सरकार ने अपनी योजना का नाम महात्माश्री रखने का फैसला किया।












Users Today : 32
Users This Year : 11216
Total Users : 11217
Views Today : 58
Total views : 24031