वाराणसी सुंदरपुर की महिला रीना राय ने बताया कि आज वह दोपहर में अपने घर पर घर का काम कर रही थी उसी समय एक आदमी उनके घर पर लगातार दरवाजा पीट रहा था जब वह दरवाजे पर आई और उससे पूछी की क्या बात है तो वह कुछ नहीं बोला और चला गया उसके बाद वह पुनःउनके घर पर आता है और दरवाजे के नीचे से हाथ डालकर कुंडी को खोलता हैं
इस समय रीना राय उसके इस हरकत को देखकर तत्काल प्रभाव से डंडा लेकर वहां पहुंची और हल्ला मचाते हुए उसे चोर को पकड़ लिया वहां के नागरिकों ने चोर को मारा-पीटा और उसे पूछा कि कहां रहते हो तो वह नहीं बता पाया और ना ही उसके पास कोई भी आधार कार्ड या कोई दस्तावेज मिला हो जिससे कि वह कहीं का पता बता सके उसके बाद तत्काल प्रभाव से रीना राय ने पुलिस को सूचना दिया है और पुलिस में से अपने साथ लेकर गई है और वह उसके साथ उचित कार्रवाई करेगी











Users Today : 84
Users This Year : 11268
Total Users : 11269
Views Today : 119
Total views : 24092