चितईपुर थाना अंतर्गत सुंदरपुर में आज दोपहर दिन दहाड़े एक चोर ने एक घर में चोरी करने का प्रयास किया उसी समय घर की महिला ने चोर को धर दबोचा।

Share

वाराणसी   सुंदरपुर की महिला रीना राय ने बताया कि आज वह दोपहर में अपने घर पर घर का काम कर रही थी उसी समय एक आदमी उनके घर पर लगातार दरवाजा पीट रहा था जब वह दरवाजे पर आई और उससे पूछी की क्या बात है तो वह कुछ नहीं बोला और चला गया उसके बाद वह पुनःउनके घर पर आता है और दरवाजे के नीचे से हाथ डालकर कुंडी को खोलता हैं

इस समय रीना राय उसके इस हरकत को देखकर तत्काल प्रभाव से डंडा लेकर वहां पहुंची और हल्ला मचाते हुए उसे चोर को पकड़ लिया वहां के नागरिकों ने चोर को मारा-पीटा और उसे पूछा कि कहां रहते हो तो वह नहीं बता पाया और ना ही उसके पास कोई भी आधार कार्ड या कोई दस्तावेज मिला हो जिससे कि वह कहीं का पता बता सके उसके बाद तत्काल प्रभाव से रीना राय ने पुलिस को सूचना दिया है और पुलिस में से अपने साथ लेकर गई है और वह उसके साथ उचित कार्रवाई करेगी

 

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई