राजधानी में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। डेढ़ लाख मेहमान समारोह के साक्षी होंगे। आगे तस्वीरों में देखें प्रेरणा स्थल कितना भव्य और आकर्षक होगा।

राजधानी लखनऊ के बसंतकुंज योजना में बने कमल के आकार वाले राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोग लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने तो वहीं डेरा डाल दिया और वहीं पर अस्थायी कार्यालय बना लिया है। पूरा एलडीए महकमा इन दिनों प्रेरणा स्थल पर ही है।आयोजन को लेकर विशाल पंडाल बनाने का काम एक सप्ताह से चल रहा है। इसका ढांचा बनकर तैयार हो गया है। इस पर अब वाटरप्रूफ आकर्षक तिरपाल लगाया जाएगा। जिस विशाल मंच से प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे, वह भी सजाया जा रहा है।
यह स्थायी मंच है जो म्यूजियम ब्लॉक से लगा हुआ है। मंच के सामने डी 3000 लोगों की क्षमता का एम्फीथिएटर है, जिसमें वीवीआईपी बैठेंगे। इसे भी संवारा जा रहा है। इसके लिए विशेष फूलों का इंतजाम भी किया गया है। प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर सभी जगह साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। एलडीए के अलावा नगर निगम की टीमें भी कार्य में लगी हैं।
लगाई जा रहीं प्रोजेक्शन लाइटें

स्थल पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर प्रोजेक्शन लाइटें लगाई जा रही हैं। इससे रात के समय देखने पर प्रतिमाएं हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनें दिखेंगी। तीनों प्रतिमाएं कांस्य की हैं और ऊंचाई 65 फीट है। इनके निर्माण पर 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। तीनों विभूतियों के जीवन यात्रा से जुड़े संस्मरणों को संजोने के लिए यहां पर एक म्यूजियम भी बनाया गया है, जिसकी फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है।
खानपान और पार्किंग के लिए हो रहे इंतजाम
आयोजन में आसपास के पांच जिलों के लोगों लाने के लिए सरकारी इंतजाम भी किए गए हैं। इन लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है। अलग-अलग टीमें बनाकर जिम्मेदारी भी दी जा रही है। आयोजन में आने वाली बसों और गाड़ियों को लेकर पार्किंग के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। पुलिस और यातायात विभागों की टीमों ने इसका खाका तैयार कर लिया है।
यह स्थल ग्रीन कॉरिडोर से जुड़ा है। ऐसे में बसंतकुंज से पक्का पुल तक पहले फेज में पूरे ग्रीन कॉरिडोर को संवारा जा रहा है। डिवाइडर पर और साइड में रंगरोगन किया जा रहा है। आयोजन स्थल वाले रूट और आसपास इलाके में झाड़ियों की सफाई के लिए एलडीए ने अतिरिक्त टेंडर निकाले हैं।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114