चन्दौली डीडीयू नगर
क्षेत्र के वार्ड नंबर 3, नई बस्ती में श्रीरामकथा एवं सीता विवाह का आयोजन किया गया। यह धार्मिक कार्यक्रम शुक्रवार रात तक चला, जिसमें लगभग 5 से 6 हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सीता विवाह प्रसंग का मंचन किया गया, जिसे देखने दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे।

कथा वाचन परम पूज्य महाराज अजय भाई रघुराई द्वारा किया गया। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन में भाग लिया और भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात किया। आयोजन स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति के उपरांत विशाल भंडारे के साथ हुआ। यह भंडारा आलूमिल चौराहा (स्वधा हॉस्पिटल के पास), नई बस्ती, अलीनगर, वार्ड नंबर 3 में आयोजित किया गया। इसमें भी लगभग 5 से 6 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम शुक्रवार रात 11 बजे समाप्त हुआ।
इस अवसर पर दीप प्रज्वलन परम पूज्य करुणा शंकर महाराज, सेमराध धाम के कर-कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही,
जिनमें प्रो. के. के. पाण्डेय (बीएचयू), प्रोफेसर शिवजी गुप्ता (बीएचयू), आनंद त्रिपाठी (एडवोकेट हाईकोर्ट), आलोक चौबे (डाफी) और डॉ. वरुण पाठक (मेट्रो ऋषिदेव हॉस्पिटल) शामिल थे।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119